बड़ा हादसा | कोहरे के कारण एक्सप्रेस-वे पर टकराईं 18 गाड़ियां, कई घायल
साल के पहले दिन कोहरा ने कहर बरपाया है। बड़ी खबर सामने आयी है कि घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर 18 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं।
Jan 1, 2021, 12:42 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) साल के पहले दिन कोहरा ने कहर बरपाया है। बड़ी खबर सामने आयी है कि घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर 18 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं।
जानकारी के मुताबिक बागपत में ये बड़ा हादसा हुआ। घने कोहरे के कारण 18 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को बागपत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और एक्सप्रेस-वे पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
को खाली कराने की कवायद की जा रही है
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा भी छाया रहा। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई और यातायात की रफ्तार भी प्रभावित हुई।