बड़ा हादसा,  3 बसें आपस में टकराईं, 5 की मौत, कई घायल

 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली के चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया यहां तीन टूरिस्ट् बसें आपस में टकरा गई। । इस हादसे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, हादसे में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

हादसा करीब सुबह तीन बजे का बताया जा रहा है। तीनों बसें कटरा से दिल्‍ली जा रही थीं। तीनों बसे एक साथ चल रही थीं। तभी एक बस अचानक रुक गई। इससे पीछे आ रहीं दोनों बसें एक के बाद एक टकरा गईं। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।

यात्री खिड़की से बाहर की तरफ कूदकर बाहर निकले। बस के अंदर की पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई। 

सूचना पर पुलिस ने मौक पर पहुंचकर घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया। हादसे में मीना देवी 44 छतीसगढ़, राहुल 21 वर्षीय झारखंड, रोहित 53 वर्षीय छतीसगढ़, प्रदीप 22 खुशी नगर उत्तर प्रदेश और एक 30 वर्षीय एक अज्ञात की मौत हो गई।