बड़ा हादसा | बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी और बेटे की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां निजी बस और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में गई  पति-पत्नी और 6 साल के बेटे की मौत हो गई। 
 
 

हरदोई (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां निजी बस और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में गई  पति-पत्नी और 6 साल के बेटे की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक  मूलरूप से हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना इलाके के बिनहा गांव के रहने वाले राजीव (32) मंगलवार को पत्नी वंदना (30) और बेटे नैतिक (6) के साथ शाहजहांपुर से बाइक में अपने गांव आ रहे थे रास्ते में तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दंपत्ति और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने दुर्घटना के बाद निजी बस को कब्जे में लिया है. एक ही परिवार में हुई तीन मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है.