बड़ा हादसा | खाई में गिरी बस, एक यात्री की मौत,35 घायल
उन्नाव (उत्तराखंड पोस्ट) लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक बस खाई में गिर गई हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा घायल हो गए।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जंहा कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक वॉल्वो बस दिल्ली के आंनद विहार से बिहार जा रही थी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर औरास थाना क्षेत्र में मिर्जापुर अजिगांव के पास बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई।
हादसे में बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के थाना पारू के मगरिया आंचल निवासी राहुल (24) पुत्र रामबहादुर कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई, जबकि 35 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पंहुची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जंहा कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।