बड़ा हादसा | पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस ,मची चीख-पुकार

यूपी के कानपुर में सवारियां से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
 

कानपुर(उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के कानपुर में सवारियां से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

ये हादसा कानपुर के बिल्हौर में जीटी रोड पर हुआ  जानकारी के अनुसार बुलंदशहर डिपो की एक रोडवेज बस गुरुवार को करीब 50 यात्रियों को लेकर कन्नौज जा रही थी।

इसी दौरान रसूलपुर गांव के समीप जीटी रोड पर तेज बारिश के दौरान अनियंत्रित होकर बस पुल की लोहे की रेलिंग तोड़कर अटक नदी में जा गिरी। इस हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

हादसे को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बस में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. 

गनीमत ये रही कि नदी में पानी कम था, जिसकी वजह से सभी यात्रियों को बस में से आसानी से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।