बड़ा हादसा | खाई में बस लटकी, 22 यात्रियों की जान अटकी, देखें वीडियो

पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। हिमाचल में पांवटा-शिलाई राष्ट्रीय राज्य मार्ग में यात्रियों से भरी एक बस खाई में लटक गई। इस बस में 22 यात्री सवार थे। इस तस्वीर को जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए।
 



बोहराड़ खड़ (उत्तराखंड पोस्ट)
पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। हिमाचल में पांवटा-शिलाई राष्ट्रीय राज्य मार्ग में यात्रियों से भरी एक बस खाई में लटक गई। इस बस में 22 यात्री सवार थे। इस तस्वीर को जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए।

जानकारी के अनुसार बोहराड़ खड के पास महादेव ट्रैवल्स की एक निजि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लटक गई। हादसे के वक्त बस में 22 यात्री सवार थे। बस के खाई में लटकते ही चीख पुकार मच गई। यह बस पांवटा साहिब से गताधार जा रही थी।

बताया जा रहा है कि बोहराड़ खड के पास पंहुचते ही बस की रॉड टूट गई जिससे बस सड़क किनारे खाई की तरफ लटक गई बस में सवार लोगों का कहना कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगा दिए और जब तक आखिरी सवारी बस से सुरक्षित नहीं उतर गई तब तक कस कर ब्रेक को दबा कर रखा। जब सभी सवारियां उतर गई तो लोगों ने बस के टायर के नीचे ओट लगाकर चालक को भी बाहर निकाल लिया। राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई और चालक-परिचालक समेत सभी यात्री सुरक्षित हैं।