बड़ा हादसा | ट्रक की चपेट में आई कार, मां-बेटी और जेठानी की दर्दनाक मौत

 मुजफ्फरनगर में मेरठ करनाल हाइवे पर शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में मां,बेटी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

मुजफ्फरनगर (उत्तराखंड पोस्ट ) मुजफ्फरनगर में मेरठ करनाल हाइवे पर शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में मां,बेटी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक सोहनी जाटान निवासी बनीता अपनी एक साल की बेटी मिष्टी और जेठानी रूबी को लेकर दरोगा की परीक्षा देने के लिए मेरठ जा रही थीं। कार में परिवार के अन्य लोग भी सवार थे।

गांव फुगाना के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। बनीता, उसकी बेटी मिष्टी और जेठानी रूबी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। विपिन और सागर गंभीर रूप से घायल हैं। डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा है।