बड़ा हादसा | बिजली के तार से बस में लगी आग, 10 यात्रियों की मौत, कई घायल

गंजाम (उत्तराखंड पोस्ट) गंजाम जिले के गोलंतारा इलाके में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। बिजली के तार के संपर्क में आने से एक बस में आग लग गई। हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 22 घायल बताए जा रहे है। पुलिस ने बताया कि जंगलपाडु से चिकरादा जा रही यह
 

गंजाम (उत्तराखंड पोस्ट) गंजाम जिले के गोलंतारा इलाके में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। बिजली के तार के संपर्क में आने से एक बस में आग लग गई। हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 22 घायल बताए जा रहे है।

पुलिस ने बताया कि जंगलपाडु से चिकरादा जा रही यह बस 11 किलो वॉट की बिजली की ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई जिससे उसमें आग लग गई।बस में सवार लोग एक नजदीकी गांव में सगाई समारोह में शिरकत करने जा रहे थे।  स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। पुलिस और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को बचाया।

घायलों को ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। दमकल अधिकारी सुकंत सेठी ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है और पारेषण लाइन से बिजली की आपूर्ति काटकर गाड़ी के अंदर से सभी लोगों को निकाल लिया गया है।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost