बड़ा हादसा | बस और पिकअप में भीषण भिड़ंत, 5 लोगों की मौत 

 
accident

मुरादाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के मुरादाबाद में सोमवार -सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हाइवे पर एक बस और एक पिकअप पलट गई। हादसे में अब तक 5 की मौत हो गई  । जबक‍ि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्प ताल में भर्ती कराया गया है।

घटना पाकबड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे स्थित जीरो पॉइंट की है। यहां सुबह पांच बजे डग्गामार वाहनों की ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी पकबाड़े की तरफ से आ रही पिकअप को पुलिस ने हाथ दिया। जैसे ही पिकअप के ड्राइवर ने गाड़ी स्पीड कम की, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही डबल डेकर बस ने पिकअप को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप कुछ दूर जाकर पलट गई। उसमें सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। डबल डेकर बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई।बस ह‍िमाचल से बरेली जा रही थी जबक‍ि प‍िकअप पंजाब के खेड़ी ज‍िले से मजदूरों को लेकर पीलीभीत जा रही थी।  घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस हादसे की जांच की जा रही है,