बड़ा हादसा | बस और कार में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 5 लोग जिंदा जले
Sep 15, 2021, 12:13 IST
झारखंड (उत्तराखंड पोस्ट ) झारखंड के रामगढ़ में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बस और कार में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, हादसा रामगढ़ के पास रजरप्पा थाना क्षेत्र मुरबंदा लारी के पास हुआ। घटना करीब 8 बजे की है जहां सामने से आ रही वैगन आर कार बस से टकरा गई टक्कर इतनी जरबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में कार पर सवार 5 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी वे सभी लोग बिहार के थे.
वहीं, कुछ यात्रियों के घायल होने की भी खबर है..वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है धू-धू कर जलते बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए रामगढ़ से दमकल टीम को बुलाया गया है