बड़ा हादसा | घर में लगी भीषण आग , 4 लोगों की दर्दनाक मौत

 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ) राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया । जानकारी के मुताबिक, सीमापुरी इलाके में एक घर में भीषण आग लग गई हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार होरीलाल (58 )परिवार के साथ जी ब्लाक पुरानी सीमापुरी में रहते थे। परिवार में पत्नी रीना, बड़ा बेटा आशु और छोटी बेटी रोहिणी थी। होरीलाल शास्त्री भवन में चपरासी थे।

घटनाक्रम के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब चार बजे अचानक घर में आग लग गई और पूरा परिवार में आग में फंस गया पड़ोसियों ने आग की सूचना दमकल और पुलिस को दी। दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद जब दमकलकर्मी घर के अंदर गए तो घर की तीसरी मंजिल पर चार लोग अचेत हालत में पड़े थे। पुलिस ने सभी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। आग से मामूली रूप से झुलसने और धुएं से दम घुटने से मौत बताई जा रही है। वहीं, शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है।