दिवाली की रात बड़ा हादसा | पेड़ से टकराई कार, 5 युवकों की दर्दनाक मौत

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद के पास गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया । एक कार पेड़ से टकरा जाने से 5 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

 
 

कुरुक्षेत्र (उत्तराखंड पोस्ट ) हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद के पास दिवाली की रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया । एक कार पेड़ से टकरा जाने से 5 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना देर रात की बताई जा रही है। सुबह करीब पांच बजे पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। ।

जानकारी के मुताबिक पांचों युवक कार में सवार होकर इस्माईलाबाद से शाहाबाद की तरफ जा थे, जैसे ही वह गांव नलवी के निकट पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव बसंतपुर वासी अंकित पुत्र गुलाब सिंह, बृजपाल पुत्र धर्मपाल, गांव जैनपुर वासी गुरमीत पुत्र नसीब सिंह, गांव गौरीपुर गोल्डी पुत्र धर्मपाल और गांव नलवी वासी विशाल पुत्र मदन के रूप में हुई है।