बड़ा हादसा | तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को रौंदा, 9 लोगों की दर्दनाक मौत
असम के करीमगंज में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया । यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
Nov 11, 2021, 11:11 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ) असम के करीमगंज में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया । यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा गुरुवार सुबह करीमगंज में नेशनल हाईवे 8 पर बैठाखाल में हुआ। करीमगंज असम-त्रिपुरा बॉर्डर पर स्थित जिला है। बताया जा रहा है कि मृतक छठ पूजा करके ऑट रिक्शा से लौट रहे थे । इसी दौरान करीमगंज के बैठाखाल इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।
हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है. हादसे की खबर पाकर करीमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में मारे गए 9 लोगों को लाश बरामद कर अस्पताल में भेजा iगया हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।