बड़ा हादसा | बस खाई में जा गिरी, 8 लोगों की मौत

 हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है यहां एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी हादसे में 8 लोगों की ही मौत हो गई।
 

 चंबा (उत्तराखंड पोस्ट) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है यहां एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी हादसे में 8 लोगों की ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, चम्बा के तीसा मार्ग पर में कॉलोनी मोड़ के पास दर्दनाक बस हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए। स्‍थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार बस में करीब 16 लोग सवार थे, इनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्‍हें चंबा अस्‍पताल में भिजवाया गया जहां उपचार जारी है।