बड़ा हादसा | अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी बस, मच गई चीख-पुकार
मैनपुरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में घिरोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसमा क्रॉसिंग के पास देर रात में बरातियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे में 18 बराती घायल हुए हैं। जबकि 6 लोग गंभीर है।
मिली जानकारी के मुताबिक कि बस में करीब 65 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के गांव नगला भूड़ निवासी हरेंद्र कुमार की बारात प्राइवेट बस से इटावा के गांव नगला छत्ता जा रही थी। रात करीब साढ़े 8 बजे बस घिरोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसमा क्रॉसिंग के पास पुलिया की मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है.