गणतंत्र दिवस से पहले देश में बड़ी साजिश नाकाम, लावारिस बैग में IED बरामद
गणतंत्र दिवस से पहले पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार सुबह बैग के अंदर से एक आईईडी मिलने से हड़ंकप मच गया। बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया है।
Jan 14, 2022, 16:02 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ) गणतंत्र दिवस से पहले पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार सुबह बैग के अंदर से एक आईईडी मिलने से हड़ंकप मच गया। बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाजीपुर फूल मंडी में खड़ी स्कूटी पर यह लावारिस बैग सुबह करीब 10.30 बजे मिला था, जिसकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी. बैग में आईईडी बम की पुष्टि हो गई तो पुलिस और बम डिस्पोजल टीम ने गाजीपुर फूल मंडी परिसर में गड्ढा करके उसे डिफ्यूज किया.
पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि विस्फोटक यहां कैसा पहुंचा और इसे लाए जाने के पीछे साजिश क्या थी। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।