सुरक्षाबलों के काफिले पर बड़ा उग्रवादी हमला, कमांडिंग अफ़सर की पत्नी-बच्चे समेत 7 की मौत

 
 

मणिपुर (उत्तराखंड पोस्ट ) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सिनघाट सब-डिवीजन में शनिवार को आतंकियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला किया । हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर उनकी पत्नी और बेटे समेत 7 जवानों के मौत की खबर है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 46 असम रायफल के कमॉडिंग अफ़सर अपने परिवार और QRT के साथ जा रहे थे, तभी उग्रवादियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया।

हमला सुबह 10 बजे हुआ है। बताया जा रहा है उग्रवादियों ने कर्नल विप्लव त्रिपाठी , उनकी पत्नी और बेटे समेत 7 जवानों को मार डाला। वारदात के बाद पूरे इलाके को घेर कर तलाश शुरू कर दिया गया है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस तरह का कायराना कृत्य को बख्शा नहीं जाएगा. वह दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अमानवीय और आतंकी कृत्य है. उन्होंने कहा कि राज्य बल और अर्द्धसैनिक बल उग्रवादियों को पकड़ने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं.