बड़ी खबर | अरुणाचल प्रदेश में 5 भारतीयों को चीनी सेना ने अगवा किया !
ईटानगर (उत्तराखंड पोस्ट) भारत और चीन के बीच तनातनी जारी है। इस बीच बड़ी खबर मिली है कि अरुणाचल प्रदेश से पांच लोगों को चीन की सेना ने अगवा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा करते हुए कहा है कि चीनी की सेना ने बॉर्डर से 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है।
कांग्रेस विधायक निनॉन्ग ने पीएमओ को ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जरिए अपहरण कर लिया गया है। कुछ महीने पहले भी इस तरह की घटना हुई थी। चीन की सेना को जवाब देना चाहिए।
इसके साथ ही कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने अपने ट्वीट के साथ दो स्क्रीनशॉट भी अटैच किए हैं। इनमें उन पांच लोगों के नाम हैं, जिनको अगवा किए जाने का दावा किया जा रहा है। निनॉन्ग एरिंग ने कहा है कि सरकार को चीन पर कार्रवाई करनी चाहिए और चीनी विस्तारवाद नीतियों की जांच करनी चाहिए।