बड़ी खबर | कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव
Jun 2, 2022, 13:21 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना संक्रमित निकले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं।
फिलहाल सोनिया गांधी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। उनका इलाज चल रहा है उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी नेताओं से जांच कराने की अपील की है। सुरजेवाला ने कहा कि उम्मीद की जा रही है 8 जून से पहले वह स्वस्थ्य हो जाएंगी। बता दें कि 8 जून को सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश भी होना है।