बड़ी ख़बर | बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का 10 दिन में शुरू हो जाएगा ट्रायल, DCGI से मिली मंजूरी

डॉ. पॉल ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर कोवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल की ड्रग कंटोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इसकी मंजूरी दे दी है। 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को बड़ी खबर दी है। डॉ. वीके पॉल ने बताया कि 2 से 18 साल के बच्चों पर COVAXIN के क्लीनिकल ट्रायल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की अनुमति मिल गई है। मुझे बताया गया है कि ट्रायल 10 से 12 दिनों में शुरू हो जाएगा।

कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में अब तीसरे लहर से बच्चों को बचाने की तैयारी शुरू हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें सबसे अधिक बच्चे प्रभावित होंगे। हालांकि, राहत की खबर है कि भारत में जल्द ही बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी, क्योंकि वैक्सीन के ट्रायल किए जाने की तैयारी है।

डॉ. पॉल ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर कोवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल की ड्रग कंटोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इसकी मंजूरी दे दी है। 

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने आगे कहा कि कोरोना के इलाज के लिए डीआरडीओ की दवा की हम कोविड-19 नैशनल टास्क फोर्स में जांच करेंगे और कोरोना के ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल में शामिल करने को लेकर फैसला लेंगे। DCGI ने इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है।