बड़ी ख़बर | भारत में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा एक लाख के पार

अमेरिका (America) और ब्राजील (Brazil) के बाद भारत कोरोना से होने वाली मौतों में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है। भारत में 2 अक्‍टूबर को मौतों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है। अमेरिका में अभी तक कोरोना से सबसे ज्‍यादा 212,861 और ब्राजील में 144,767 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके बाद भारत का नंबर है।
 
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है।

दरअसल, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह बताया गया कि देश में कोरोना के 81 हजार 484 नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 1,095 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कुछ मरीजों की संख्या 63 लाख 94 हजार 69 हो गई है।

वहीं, अब तक मरने वालों की संख्या 99 हजार 773 हो गई है जबकि महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को कोरोना से 424 मरीजों की मौत हो गई है। अगर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और महाराष्‍ट्र स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़े को जोड़ दिया जाए तो भारत में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्‍या 1 लाख पार कर गई है।

अमेरिका (America) और ब्राजील (Brazil) के बाद भारत कोरोना से होने वाली मौतों में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है। भारत में 2 अक्‍टूबर को मौतों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है। अमेरिका में अभी तक कोरोना से सबसे ज्‍यादा 212,861 और ब्राजील में 144,767 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके बाद भारत का नंबर है।