बड़ी खबर | TV की मशहूर एक्ट्रेस का निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री

फिल्म और टीवी एक्ट्रेस लीना आचार्य का किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया है। शनिवार को दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) फिल्म और टीवी एक्ट्रेस लीना आचार्य का किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया है। शनिवार को दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली। लीना के निधन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

लीना आचार्य ने कई मशहूर टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया। एक्ट्रेस लीना आचार्य ने वेब सीरीज 'क्लास ऑफ 2020' और टीवी शो 'सेठ जी', 'आप के आ जाने से' और 'मेरी हानिकारक बीवी' में काम किया। इसके अलावा लीना आचार्य ने रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' में भी काम किया।

आपको बता दें कि लीना पिछले करीब एक साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं। लीना की जान बचाने के लिए उनकी मां ने उन्हें किडनी भी डोनेट की लेकिन फिर भी वो जिंदा नहीं बच सकीं।