आम आदमी के लिए खुशख़बरी, सरकार ने इन दवाओं के दाम किए कम, देखिए लिस्ट

आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल ने कई लोगों को डायबिटीज का शिकार हो रहे है । ऐसे में सरकार ने इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है ।
 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ) आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल ने कई लोगों को डायबिटीज का शिकार हो रहे है । ऐसे में सरकार ने इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है ।

देश के दवा मूल्य नियामक एनपीपीए ने डायबिटीज के इलाज में काम आने वाली 12 जेनेरिक दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर दी।

इन दवाओं में ग्लिमेपाइराइड टैबलेट, ग्लूकोज की सुई और इंसुलिन सॉल्यूशन शामिल हैं। एनपीपीए ने एक ट्वीट कर बताया, हर भारतीय डायबिटीज जैसी बीमारी का सस्ता इलाज पा सकें।

एनपीपीए ने डायबिटीज के इलाज में काम आने वाली 12 दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर दी है। इसके तहत ग्लिमेपाइराइड एक एमजी की एक टैबलेट की अधिकतम खुदरा कीमत अब 3.6 रुपये होगी जबकि दो एमजी वाले एक टैबलेट की कीमत 5.72 रुपये होगी।

25 प्रतिशत स्ट्रेंथ वाले एक एमएल ग्लूकोज इंजेक्शन की कीमत 17 पैसे, जबकि 40 आईयू/एमएल स्ट्रेंथ के एक एमएल इंसुलिन (घुलनशील) इंजेक्शन की कीमत 15.09 रुपये तय की गई है। इसी प्रकार 40 आईयू/एमएल स्ट्रेंथ वाले एर एमएल इंटरमीडिएट एक्टिंग (एनपीएच) सॉल्यूशन इंसुलिन इंजेक्शन की कीमत भी 15.09 रुपये तय की गई है। 40 आईयू/एमएल स्ट्रेंथ के 30.70 प्रीमिक्स इंसुलिन इंजेक्शन की भी प्रति इंजेक्शन यही कीमत तय की गई है।

एनपीपीए ने कहा कि 500 एमजी मेटफॉर्मिन इमीडिएट रिलीज टैबलेट की कीमत प्रति टैबलेट 1.51 रुपये जबकि 750 एमजी वाले टैबलेट की कीमत 3.05 रुपये और एक ग्राम स्ट्रेंथ वाले मेटफॉर्मिन टैबलेट की अधिकतम कीमत 3.61 रुपये रखी गई है। मेटफॉर्मिन कंट्रोल रिलीज एक ग्राम वाले प्रति टैबलेट का अधिकतम मूल्य 3.66 रुपये है, जबकि इसके 750 एमजी और 500  एमजी वाली टैबलेटों की कीमत 2.40 रुपये और 1.92 रुपये प्रति टैबलेट है।