बड़ी खबर | भारतीय सेना से होगी 1 लाख सैनिकों की कटौती, जानिए
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय सेना से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय सेना से 1 लाख सैनिकों की कटौती होने वाली है। दरअसल, सेना खुद को ज्यादा आधुनिक और ज्यादा कारगर बनाने की तैयारी में है। बता दें कि अभी भारतीय सेना में लगभग 14 लाख सैनिक हैं और अब इसमें उन सैनिकों की संख्या घटाई जाएगी जो सीधे सैनिक कार्रवाइयों में भाग नहीं लेते बल्कि सर्विस, मैकेनिक जैसे काम करते हैं।
रक्षा मामलों की संसदीय समिति ने पिछले महीने ही अपनी रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की है। इस रिपोर्ट में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने अपनी राय रखते हुए बताया है कि अब सेना तकनीक पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहती है और नए तरीके के युद्ध के लिए खुद को तैयार करना चाहती है। उन्होंने कहा, 'पहले सेना दूर के इलाकों में तैनात होती थी तो उसे अपने सारे इंतजाम खुद करने होते थे, लेकिन अब इंफ्रास्ट्रक्चर बनने के कारण उसकी जरूरत नहीं रह गई है। जैसे पहले सेना में बेस रिपेयर डिपो होते थे, जिनमें गाड़ियों की मरम्मत की जाती थी. लेकिन अब इन्हें आउट सोर्स किया जा सकता है। जैसे अगर टाटा कंपनी की कोई गाड़ी है, तो उसे मरम्मत के लिए टाटा की वर्कशॉप में भेजा जा सकता है. इससे जो बचत होगी उसे सेना स्पेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई तकनीकों पर खर्च करना चाहती है जो युद्ध के नए तरीकों के लिए जरूरी है.'
जनरल रावत ने समिति से कहा, 'हम इस तरह से अगले कुछ सालों में एक लाख तक सैनिक कम कर पाएंगे और इस बचत का इस्तेमाल नई तकनीकों में करेंगे। हमारा ध्यान इंफेंट्री के सैनिक पर होगा जो सरहद पर तैनात हैय़ उसे हम मॉडर्न राइफल देना चाहते हैं, चौकसी के नए उपकरण देना चाहते हैं और वो तकनीक देना चाहते हैं जिसका वो इस्तेमाल कर सकें।’