बड़ी खबर | अब शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से मचा हड़कंप, देखिए वीडियो

इन दिनों कई ट्रेन हादसा का शिकार हो रही है। इस बीच एक और बड़ी खबर मिली है। दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आज सुबह आग लग गई
 

गाजियाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) इन दिनों कई ट्रेन हादसा का शिकार हो रही है। इस बीच एक और बड़ी खबर मिली है। दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आज सुबह आग लग गई।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन सुबह करीब 6:41 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंची। इसके बाद ट्रेन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी अचानक ट्रेन के पार्सल वैन में में आग लगने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग किया गया और इसके बाद रेलगाड़ी को सुबह 8:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बताया गया कि ट्रेन में सवार सभी लोग सुरक्षित है।

शताब्दी एक्स्प्रेस की लगेज बोगी में आखिर आग कैसे लग गई, इसका पता लगाया जा रहा है. संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। घटना की वजह से करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर खड़ी रही।