बड़ी खबर | 12वीं की परीक्षा रद्द करने की याचिका स्थगित, दो दिन में फैसला लेगी सरकार!
सुप्रीम कोर्ट में आज CBSE और ICSE की 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 3 जून तक के लिए टाल दी है।
May 31, 2021, 11:51 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सुप्रीम कोर्ट में आज CBSE और ICSE की 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 3 जून तक के लिए टाल दी है। केंद्र की ओर से एटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा है कि सरकार 2 दिन में अंतिम फैसला ले लेगी। इसलिए सुनवाई गुरुवार के लिए टाल दी जाए। इस दिन हम कोर्ट को आखिरी फैसले से अवगत कराएंगे।
इस पर जज ने कहा, आप निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं, आप समय लीजिए। लेकिन अगर पिछले साल से कुछ अलग निर्णय लें तो उसकी उचित वजह होनी चाहिए।
एटॉर्नी जनरल ने कहा, 'पिछले साल लॉकडाउन से पहले कुछ पेपर हो चुके थे। तब परिस्थिति अलग थी।' फिर जज ने कहा, 'हम अभी विस्तार में नहीं जाना चाहते। आप पहले इस साल के लिए निर्णय लीजिए।'