बड़ी खबर | कोरोना के कहर के बीच PM मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर देश में कोरोना का विस्फोट हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3,498 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना के 6251 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 174876 पहुंच गई है। वहीं 85 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच शुक्रवार को PM नरेंद्र मोदी ने अपने संपूर्ण मंत्रिमंडल की एक बैठक बुलाई है। बैठक में न सिर्फ कैबिनेट स्तर के मंत्री बल्कि स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। वर्चुअल तरीके से बुलाई इस बैठक में कोरोना महामारी पर तेजी से काबू पाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की जा रही है।
बैठक में प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों में महामारी की स्थिति की भी समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीन के टीकाकरण की स्थिति और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता जैसे अहम विषयों पर भी चर्चा कर रहे हैं।