बड़ी खबर - दिल्ली पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, आज 13 शहरों में भेजी गई वैक्सीन
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत समेत दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। 16 जनवरी से भारत में वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो जाएगा। इस बीच मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है।
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से मंगलवार को ही देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीन सप्लाई का सिलसिला शुरू हुआ है। मंगलवार तड़के ही स्पेशल फ्लाइट में पुणे से वैक्सीन की सप्लाई शुरू हुई, जो करीब दस बजे दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुंची।
अब इन्हें यहां से कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा और जब वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी, तब टीकाकरण केंद्र पहुंचाया जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट से जब वैक्सीन को सेंटर्स पर पहुंचाया जाएगा, तब दिल्ली पुलिस की ओर से स्पेशल सुरक्षा दी जाएगी। वैक्सीन वाले कंटेनर्स को स्पेशल क्लियरंस दिया गया है।
मंगलवार को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन के 478 बॉक्स देश के 13 शहरों में पहुंचाए जाएंगे। हर बॉक्स का वजन लगभग 32 किलो है। वैक्सीन से भरे ट्रकों को रवाना करने से पहले सीरम इंस्टीट्यूट में पूजा की गई। पहले चरण में दिल्ली के अलावा अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर में हवाई रास्ते से वैक्सीन पहुंचाई जा रही है। जबकि मुंबई में सीधे ट्रक के जरिए वैक्सीन भेजी जाएगी।