बड़ी खबर | CM तीरथ के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन, PM मोदी से मांगा मिलने का समय

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली दौरे पर है। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। सीएम के दिल्ली दौरे के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली दौरे पर है। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। सीएम के दिल्ली दौरे के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

इस बीच बड़ी खबर मिल रही है कि CM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का वक्त मांगा है। पीएम मोदी से समय मिलने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत उनसे कई मसलों पर बात करेंगे।

इसके अलावा सीएम केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात कर सकते हैं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात करेंगे।

माना जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के समक्ष राज्य में 18 प्लस वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठा सकते हैं। दरअसल, वैक्सीन की कमी के चलते इस उम्र के युवाओं का वैक्सीनेशन गति नहीं पकड़ पा रहा है। विपक्ष भी लगातार इस मुद्दा बना रहा है।