बड़ी ख़बर | एक फरवरी से 100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर, करना होगा ये काम

कोरोना काल में अब वैक्सीन आ गई है तो केंद्र सरकार ने एक फरवरी से देशभर में सिनेमा हॉल 100 फीसदी क्षमता से खोलने का फैसला लिया है। 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना काल में अब वैक्सीन आ गई है तो केंद्र सरकार ने एक फरवरी से देशभर में सिनेमा हॉल 100 फीसदी क्षमता से खोलने का फैसला लिया है। 

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि देश में फरवरी से सिनेमा हॉल को 100% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी जा रही है। साथ ही सिनेमा हॉल में कोविड-19 संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन भी किया जाएगा। 


प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सरकार ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित कर रही है। दो शो के बीच में थोड़ा समय रखा जाएगा, जिससे एकदम से भीड़ ना हो।