जून के पहले दिन मिली बड़ी राहत, LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नए रेट

 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) जून महीने के पहले दिन राहत भरी खबर सामने आई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 जून से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती की गई है।

आज से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया है। यानी कि 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी गैस स‍िलेंडर अब 1773 रुपये का हो गया है। जबकि पहले यही स‍िलेंडर 1856.50 रुपये का था। हालांकि 14 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है लेकिन ऐसे में घरेलू गैस स‍िलेंडर पहले वाले दाम पर ही म‍िलेगा।

 

आपको बता दें कि गैस कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम तय करती है. इससे पहले 1 मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपये की कटौती की गई थी.

 

दिल्ली में अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1773 रुपए का मिलेगा. कोलकाता में 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1875.50 रुपए में, मुबंई में ये सिलेंडर 1725 रुपए और चेन्नई में इसकी कीमत अब 1973 रुपए होगी.