LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ा झटका, फिर बढ़े सिलिंडर के दाम, जानिए यहां

LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ा झटका देने वाली खबर मिली है। दरअसल, एक बार फिर से 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ा झटका देने वाली खबर मिली है। दरअसल, एक बार फिर से 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।

दरअसल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि कर दी है। इससे पहले 2 दिसंबर को भी सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की थी।

आपको बता दें कि दिसंबर के पहले 15 दिनों में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में पूरे 100 रुपये की वृद्धि हो चुकी है।

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक 15 दिसंबर को दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 694 रुपये, मुंबई में 694 रुपये, चेन्‍नई में 710 रुपये और कोलकाता में 720.50 रुपये हो गई है।

वहीं दूसरी ओर 19 किग्रा वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत 1 दिसंबर, 2020 से दिल्‍ली में 1296 रुपये, कोलकाता में 1351.50 रुपये, मुंबई में 1244 रुपये और चेन्‍नई में 1410.50 रुपये कर दी गई है। इससे पहले नवंबर में दिल्‍ली में इसका भाव 1241.50 रुपये, कोलकाता में 1296 रुपये, मुंबई में 1189.50 रुपये और चेन्‍नई में 1354 रुपये था।