बिहार चुनाव | रुझानों में NDA को बहुमत, चुनाव के नतीजे यहां देखे
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। सभी सीटों पर आए रूझानों के मुताबिक, अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए आगे चल रहा है। इससे पहले आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन आगे था।
Updated: Nov 10, 2020, 11:46 IST
पटना (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। सभी सीटों पर आए रूझानों के मुताबिक, अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए आगे चल रहा है। इससे पहले आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन आगे था।
करीब दो घंटे की काउंटिंग के बाद अब एनडीए 123 और महागठबंधन 106 सीटों पर आगे है जबकि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी 7 और अन्य 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं। रूझानों के मुताबिक एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है। बिहार चुनाव के नतीजों के लिए नीचे क्लिक करें-
https://results.eci.gov.in/ACTRENDS2020/partywiseresult-S04.htm