वोटिंग के बाद BJP उम्मीदवार का निधन, मोदी- धामी ने जताया दुख, क्या रद्द होगा चुनाव ?
सूर्यदेव सिंह की जीत के कयास लग रहे थे लेकिन, दुर्योग देखिए कि परिणाम आने से पूर्व पैतृक गांव में हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया, ऐसे में आरा सीट पर हुई वोटिंग को रद्द नहीं किया गया, बल्कि मतगणना हुई। काउंटिंग के दौरान उपचुनाव की चर्चा चल रही थी, लेकिन सूर्यदेव सिंह की हार हुई थी, जब नतीजे आए तो रामलखन सिंह यादव जो कि जनता दल के उम्मीदवार थे, वे जीत गए थे।
मुरादाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है और अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान की तैयारी चल रही है। वहीं सातों चरण के मतदान के द 4 जून को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।
इस बीच पहले चरण में मतदान के बाद जब प्रत्याशी और लोकसभा क्षेत्र के लोग बेसब्री से 4 जून के दिन का इंतजार कर रहे हैं तो एक खबर ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर अब आगे क्या होगा। क्या पहले चरण की इस सीट पर मतदान रद्द कर फिर से चुनाव होगा या फिर चुनाव आयोग इस पर 4 जून के बाद नतीजे को देखकर फैसला लेगा।
दरअसल हम बात कर रहे हैं पड़ोसी राज्य यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट की। इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है लेकिन शनिवार को इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का निधन हो गया है। बीजेपी के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह के निधन से हर कोई सकते में है।
मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार शाम को 6:30 बजे दिल्ली AIIMS में 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। कुंवर सर्वेश को बीजेपी की ओर से जब टिकट मिला था, वह तभी से अस्पताल में भर्ती थे। कुंवर सर्वेश कैंसर से पीड़ित थे। पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया और कहा, "उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सर्वेश सिंह के निधन पर दुख जताया है। धामी ने कहा पूर्व सांसद व मुरादाबाद से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री कुंवर सर्वेश सिंह जी के आकस्मिक निधन का अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन के बाद से, सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात की चल रही है कि क्या मुरादाबाद लोकसभा सीट पर शु्क्रवार को हुआ चुनाव रद्द माना जाएगा। यहां उपचुनाव कराए जाने को लेकर भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञ इन चर्चाओं को 'बहुत जल्दी नतीजे पर पहुंचना' मान रहे हैं। एक्सपर्ट कह रहे हैं कि इसके लिए मतगणना के दिन तक रुकना ही विकल्प है, इसके पीछे उनका तर्क है कि, अभी सिर्फ मुरादाबाद सीट पर वोटिंग ही हुई है, सर्वेश सिंह या किसी भी अन्य प्रत्याशी की हार हुई या जीत यह अभी तय नहीं है। अगर सर्वेश सिंह की हार हो जाती है, तो फिर ये सवाल अपने आप ही समाप्त हो जाएंगे।
एक्सपर्ट ये भी मानते हैं कि ये जरूर है कि मतगणना में अगर सर्वेश सिंह जीत जाते हैं तो उपचुनाव की संभावना बनेगी, अगर काउंटिंग डे पर सर्वेश सिंह की हार होती है और दूसरा कोई प्रत्याशी विजेता बनता है, तो वही सांसद बनेगा, तब भी उपचुनाव की जरूरत नहीं होगी। इस पूरे मामले में सिर्फ एक ही स्थिति में उपचुनाव संभव है कि जब सर्वेश सिंह मतगणना में विजय घोषित हो जाएं, तब उस स्थिति में वह अपने संसदीय क्षेत्र के लिए मौजूद नहीं रहेंगे, लिहाजा चुनाव रद्द किया जाएगा और मुरादाबाद लोकसभा सीट पर फिर से चुनाव होंगे।
मुरादाबाद में अभी जो स्थिति बनी है, साल 1991 के आम चुनाव में भी ठीक इसी तरह की परिस्थितियां बनी थीं। उस समय बिहार की आरा लोकसभा सीट के एक प्रत्याशी का निधन हो गया था। बिहार की आरा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे थे सूर्यदेव सिंह। वह चार बार के विधायक थे और अब इस बार बतौर सांसदी अपनी पारी खेलने के लिए मैदान में थे।
सूर्यदेव सिंह की जीत के कयास लग रहे थे लेकिन, दुर्योग देखिए कि परिणाम आने से पूर्व पैतृक गांव में हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया, ऐसे में आरा सीट पर हुई वोटिंग को रद्द नहीं किया गया, बल्कि मतगणना हुई। काउंटिंग के दौरान उपचुनाव की चर्चा चल रही थी, लेकिन सूर्यदेव सिंह की हार हुई थी, जब नतीजे आए तो रामलखन सिंह यादव जो कि जनता दल के उम्मीदवार थे, वे जीत गए थे।
बहरहाल इस पर फैसला चुनाव आयोग को लेना है और फिलहाल तो सबको मतगणना के दिन यानि 4 जून का इंतजार है, ऐसे में देखना ये होगा कि 4 जून को मुरादाबाद सीट पर ईवीएम से जनता का क्या फैसला बाहर आता है।