BJP ने की उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग ऑपरेशन की सीडी सामने आने के बाद शनिवार को भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। भाजपा ने राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री हरीश रावत की विधायकों की कथित खरीद फरोख्त वाली सीडी के आधार पर उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की
 

उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग ऑपरेशन की सीडी सामने आने के बाद शनिवार को भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। भाजपा ने राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री हरीश रावत की विधायकों की कथित खरीद फरोख्त वाली सीडी के आधार पर उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

भाजपा का कहना है कि उत्तराखंड की रावत सरकार अल्पमत में है और सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत पैसों के बल पर विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।