“मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार, लेकिन अमित शाह का भी हो नार्को टेस्ट”

कथित स्टिंग सीडी मामले पर सीबीआई के समन पर पूछताछ के लिए दिल्ली ना जाने पर हरीश रावत ने कहा कि उनके लिए फ्लोर टेस्ट की अहमियत को देखते हुए देहरादून में रूकना ज्यादा जरूरी था। उन्होंने कहा कि मैंने सीबीआई से अनुरोध किया है कि मैं बहुमत परीक्षण के बाद पूछताछ के लिए हाजिर
 

कथित स्टिंग सीडी मामले पर सीबीआई के समन पर पूछताछ के लिए दिल्ली ना जाने पर हरीश रावत ने कहा कि उनके लिए फ्लोर टेस्ट की अहमियत को देखते हुए देहरादून में रूकना ज्यादा जरूरी था। उन्होंने कहा कि मैंने सीबीआई से अनुरोध किया है कि मैं बहुमत परीक्षण के बाद पूछताछ के लिए हाजिर हो जाऊंगा और उन्हें पूरा सहयोग करूंगा।

साथ ही हरीश रावत ने फिर दोहराया कि वे कभी भी विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं रहे हैं। हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया कि बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता उत्तराखंड में डेरा डाले हुए हैं और लगातार हार्स ट्रैडिंग में जुटे हुए हैं।

रावत ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू अपना नार्को टेस्ट करवा लें, मैं भी अपना नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार हूं।