BSNL दे रहा है सिर्फ 58 रू. में इतने फायदे !

नई दिलली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) टेलिकॉम कंपनियों में चल रही घमासान के बीच BSNL ने हाल ही में एक ऐसा प्लान पेश किया है, जो Jio और Airtel को भी सोचने पर मजबूर कर देगा। BSNL अपने इस प्लान में अपने यूजर्स को 58 रुपये में कई फायदे दे रहा है। BSNL Rs 58 Plan में यूजर्स
 

नई दिलली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) टेलिकॉम कंपनियों में चल रही घमासान के बीच BSNL ने हाल ही में एक ऐसा प्लान पेश किया है, जो Jio और Airtel को भी सोचने पर मजबूर कर देगा। BSNL अपने इस प्लान में अपने यूजर्स को 58 रुपये में कई फायदे दे रहा है।

BSNL Rs 58 Plan में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 100 एसएमएस रोजाना दे रहा है। इसके अलावा बीएसएनएल इस प्लान में 500 एमबी डाटा भी दे रहा है। हालांकि, बीएसएनएल 58 रुपये प्लान की वैलिडिटी सात दिनों की होगी। बीएसएनएल का यह प्लान उसके प्रीपेड ग्राहकों के लिए होगा। बीएसएनएल के इस प्लान का नाम द ओनली ट्रैवलर पैक है।

BSNL के 58 रुपये के प्लान की सीधी टक्कर रिलायंस जियो और एयरटेल के प्लान से होगी। बात अगर दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की करें तो एयरटेल का एक प्लान 59 रुपये का है और जियो का 52 रुपये में इस तरह का एक प्लान आता है। एयरटेल के 59 रुपये वाले प्लान में एयरटेल ग्राहकों को 500 एमबी डाटा मिल रहा है। इसके अतिरिक्त रोजाना 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो यह सात दिनों की हैा

इसके अलावा जियो के 52 रुपये के प्रीपेड प्लान की बात करें इसमें जियो यूजर्स को रोजाना 150 एमबी डाटा मिलेगा। वहीं, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और 70 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। जियो के इस प्लान की वैधता सात दिनों की है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)