BSP समर्थक ने गलती से BJP को दिया वोट, पछतावा होने पर काट ली खुद की उंगली

बुलंदशहर(उत्तराखंड पोस्ट) बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान एक दलित मतदाता ने गलती से बसपा की जगह बीजेपी को वोट डाल दिया। उसे अपनी गलती पर पछतावा हुआ तो उसने जिस उंगली से मतदान किया था उसे ही काट दिया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुलंदशहर
 

बुलंदशहर(उत्तराखंड पोस्ट) बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान एक दलित मतदाता ने गलती से बसपा की जगह बीजेपी को वोट डाल दिया। उसे अपनी गलती पर पछतावा हुआ तो उसने जिस उंगली से मतदान किया था उसे ही काट दिया।

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, बुलंदशहर के शिकारपुर स्थित अब्दुल्लापुर हुलासन गांव के निवासी 25 वर्षीय पवन कुमार सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार योगेश वर्मा को वोट देने गए थे

लेकिन गलती से उन्‍होंने बीजेपी उम्‍मीदवार भोला सिंह को वोट दे दिया। पवन अपनी गलती से इतना दुखी हो गए कि उन्‍होंने अपनी उंगली ही काट ली।

ऐसा करने के बाद उन्‍होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्‍होंने इसके पीछे का कारण बताया। उन्‍होंने कहा, ‘अपनी गलती पर पश्चाताप करने के लिए मैंने अपनी उंगली काटी है।’

.हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost