इस नेता ने चुनाव जीतने के लिए करा दी अपने सगे भाई की हत्या

मंगलवार को यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया तो हर कोई सन्न रह गया। एसएसपी सोनिया सिंह ने बुधवार को डबल मर्डर का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि चुनाव में राजनीतिक लाभ पाने के लिए प्रत्याशी मनोज गौतम ने ही हत्या कराई। अब ख़बरें एक क्लिक
 

मंगलवार को यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया तो हर कोई सन्न रह गया। एसएसपी सोनिया सिंह ने बुधवार को डबल मर्डर का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि चुनाव में राजनीतिक लाभ पाने के लिए प्रत्याशी मनोज गौतम ने ही हत्या कराई। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

परविंद्र पिछले करीब छह माह से मनोज के साथ पीएसओ की तरह जुड़ा हुआ था। परविंद्र ने मनोज गौतम को समझाया कि चुनाव से दो-चार दिन पहले किसी संबंधी की हत्या करा दी जाए। इसका आरोप विपक्षी प्रत्याशी पर लगा देंगे। इससे चुनाव में सहानुभूति मिलेगी और चुनाव जीत जाएंगे। इसी पर मनोज गौतम तैयार हो गया और परिवंद्र ने अपने तीन साल पुराने साथी शार्प शूटर फिरोज निवासी मामन के साथ मिलकर मनोज गौतम की पिस्टल से दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद परविंद्र ने पिस्टल मनोज के पास जाकर रख दी। उसके बाद उसने फिरोज को फोन किया। फोन की रिकार्डिंग से पुलिस को अहम सुराग मिले। उसी में उसने मनोज गौतम को विधायक जी कहते हुए कहा कि वह उनके साथ है। तू किसी का फोन मत उठाना। सर्विलांस पर फोन लगाकर पूरे मामले से पर्दा उठाया गया है। पुलिस ने मनोज गौतम को लेकर पूछताछ की और रिकार्डिंग सुनवाई तो वह टूट गया। उसने पूरी कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी।

पुलिस ने आरोपी मनोज गौतम और शूटर फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा परविंद्र अभी फरार है

गौरतलब है कि खुर्जा सुरक्षित सीट से रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम के छोटे भाई विनोद गौतम और भाई के दोस्त सचिन की सोमवार की रात अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव मंगलवार की सुबह अगवाल गांव के एक बाग में पड़े मिले थे। मनोज गौतम के ममेरे भाई गुरुदीप ने परविंद्र और फिरोज के खिलाफ खुर्जा देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।