कैप्टन की कप्तानी गई, मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कौन बनेगा अगला सीएम ?
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। अमरिंदर के इस्तीफे के साथ ही पंजाब कांग्रेस में कैप्टन वर्सेस सिद्धू की जंग एक तरह से खत्म हो गई है।
Sep 18, 2021, 16:48 IST
चंडीगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। अमरिंदर के इस्तीफे के साथ ही पंजाब कांग्रेस में कैप्टन वर्सेस सिद्धू की जंग एक तरह से खत्म हो गई है।
शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल बनवारी पुरोहित से मुलाकात की ओर इस्तीफा सौंपा। सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें और उनके मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया है। थोड़ी ही देर में कैप्टन राजभवन के बाहर मीडिया को संबोधित करेंगे।
सबसे बड़ा सवाल ये है कि अब पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा ? सूत्रों के अनुसार सुनील जाखड़ को कांग्रेस पंजाब का अगला मुख्यमंत्री बना सकती है। हालांकि शाम 5 बजे कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में नेता चुना जाएगा।