CBSE Results 2020 | इस दिन आएगा हाईस्कूल का रिजल्ट, इन बातों को याद रखेंगे तो होगी आसानी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को 12वीं का रिजल्ट आने के बाद CBSE अब कल यानी बुधवार को हाईस्कूल का रिजल्ट जारी करेगी। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2020 की घोषणा बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर की जाएगी। https://twitter.com/DrRPNishank/status/1282931687035412481?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1282931687035412481%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Feducation%2Fcbse-10th-result-2020%2F710985 जीनिए रिजल्ट देखने के Step- Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं. Step 2: वेबसाइट
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्टसोमवार को 12वीं का रिजल्ट आने के बाद CBSE अब कल यानी बुधवार को हाईस्कूल का रिजल्ट जारी करेगी।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2020 की घोषणा बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर की जाएगी।

https://twitter.com/DrRPNishank/status/1282931687035412481?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1282931687035412481%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Feducation%2Fcbse-10th-result-2020%2F710985

 

 

जीनिए रिजल्ट देखने के Step-

Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
Step 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
Step3: नया पेज खुलेगा. यहां आप अपना रोल नंबर ल‍िखकर सबम‍िट करें.
Step 4: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.

नतीजों की घोषणा किए जाने के बाद बोर्ड छात्रों को डिजिटल मार्कशीट डिजीलॉकर के जरिए उपलब्ध करवाएगा। डिजिटल मार्कशीट सरकार के उमंग ऐप के जरिए उपलब्ध करवाई जाएगी।

उमंग ऐप पर सीबीएसई रिजल्ट 2020 की मार्कशीट डाउनलोड करने के यूजर इंटरफेस (यूआई) को अपडेट कर दिया गया है।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/