मातम में बदली खुशियां, ट्रक से टकराई कार, 5 बारातियों की मौत, 3 की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि फरेंदा थाना क्षेत्र के लीला छापर गांव से एक बारात मछली गांव थाना कैंपियरगंज जा रही थी। बारात में शामिल एक कार में आठ लोग सवार थे, जिसमें से चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
 

महाराजगंज (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य यूपी के महराजगंज जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। महाराजगंज में देर रात भीषण सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत हो गई।

दरअसल बरातियों से भरी एक कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार पांच बरातियों की मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर है।

बताया जा रहा है कि फरेंदा थाना क्षेत्र के लीला छापर गांव से एक बारात मछली गांव थाना कैंपियरगंज जा रही थी। बारात में शामिल एक कार में आठ लोग सवार थे, जिसमें से चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाकी के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।