दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके अचानक दिल्ली दौरे के सवाल पर कहा- मुझे नहीं पता कि मीडिया में क्या चल रहा है। मैंने पार्टी आलाकमान से मीटिंग के लिए वक्त लिया था। मैं उनसे मुलाकात करुंगा, जब भी वो मुझे बुलाएंगे।
 
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने  सोमवार सुबह के गैरसैंण के कार्यक्रम को छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

जिस वक्त मुख्यमंत्री को गैरसैंण में होना था, उस वक्त मुख्यमंत्री का दिल्ली रवाना होने से प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं कि आखिर सीएम त्रिवेंद्र अचानक दिल्ली के लए रवाना क्यों हो गए।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके अचानक दिल्ली दौरे के सवाल पर कहा- मुझे नहीं पता कि मीडिया में क्या चल रहा है। मैंने पार्टी आलाकमान से मीटिंग के लिए वक्त लिया था। मैं उनसे मुलाकात करुंगा, जब भी वो मुझे बुलाएंगे।

हालांकि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की उड़ती खबरों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पहले ही साफ कर चुके हैं कि उत्तराखंड बीजेपी में सब ठीक है और ये सिर्फ कोरी अफवाहें हैं।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के घटनाक्रम पर ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा- उत्तराखंड भाजपा में सत्ता की खुली लड़ाई, चिंताजनक स्थिति बयान कर रही है। कुछ उजाड़ू बल्द जिनको भाजपा पैसारूपी घास दिखाकर हमारे घर से चुराकर ले गई, उसका आनंद अब भाजपा को भी आ रहा है। इनमें से कुछ बल्द तो उज्याड़ू ही नहीं हैं, मारखोली भी हैं। उन्होंने लिखा कि भाजपा ने जो बोया, उसको काटना पड़ेगा। 2017 में केवल मुझको काटना पड़ा।’

बहरहाल उत्तराखंड की राजनीति में क्या कुछ बड़ा होने वाला है या ये सिर्फ की अफवाहें हैं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल मुख्यमंत्री के अचानक दिल्ली दौरे से प्रदेश की सियासत गर्मा गई है।