इन बच्चों को पूरा देश कर रहा है सलाम, गरीबों का पेट भरने के लिए फोड़ दी गु्ल्लक

नीमच (मप्र) (उत्तराखंड पोस्ट) दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच मध्यप्रदेश के नीमच जिले से एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 2 बच्चों ने अपनी गुल्लक तोड़ दी। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल किया जा रहा है। इन बच्चों
 

नीमच (मप्र) (उत्तराखंड पोस्ट) दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच मध्यप्रदेश के नीमच जिले से एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोरोना के खि‍लाफ लड़ाई के लिए 2 बच्चों ने अपनी गुल्लक तोड़ दी।

सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल किया जा रहा है। इन बच्चों ने अपनी बचत से निकाल सारे पैसे पुलिस स्टेशन में यह कह कर दे दिए कि कोरोना के कारण में जिन लोगों को भी परेशानी हो रही है हम उनकी मदद करना चाहते हैं।

दोनों बच्चों ने साइकिल खरीदने के लिए अपने गुल्लक में पैसे जमा किए थे। दोनों बच्चे अपने गुल्लक तोड़कर पैसे लेकर पुलिस चौकी पहुंचे। वहां पुलिसवालों से कहा कि ये पैसे हमें कोरोना वायरस की वजह भूखे रहे लोगों के लिए देना है। दोनों कंजाड़ा पुलिस चौकी के खेलड़ी गांव के रहने वाले हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost