फेसबुक के फ्री बेसिक्स को ट्राई ने दिया झटका

टेलीकॉम रेगुलटर अथॉरिटी (ट्राई) ने भारत में फेसबुक के प्रयासों को बड़ा झटका दिया है। ट्राई ने मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों पर अलग-अलग डेटा इस्तेमाल के लिए अलग-अलग टैरिफ की पेशकश पर पाबंदी लगा दी है। ट्राई ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि अलग-अलग डेटा इस्तेमाल के लिए अलग-अलग कीमत नहीं देनी होगी। फेसबुक के
 

टेलीकॉम रेगुलटर अथॉरिटी (ट्राई) ने भारत में फेसबुक के प्रयासों को बड़ा झटका दिया है। ट्राई ने मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों पर अलग-अलग डेटा इस्तेमाल के लिए अलग-अलग टैरिफ की पेशकश पर पाबंदी लगा दी है। ट्राई ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि अलग-अलग डेटा इस्तेमाल के लिए अलग-अलग कीमत नहीं देनी होगी। फेसबुक के फ्री इंटरनेट बेसिक अभियान को इस फैसले के बाद बड़ा झटका लगा है। कंपनियों ने उपभोक्ताओं को खास ऑफर देने की बात कही थी। ट्राई के इस रोक के बाद वह मामला फंस गया है। ताजा आदेश के मुताबिक दूरसंचार कंपनियों द्वारा अलग अलग शुल्क वसूलने पर ट्राई 50,000 रुपए प्रतिदिन का जुर्माना लगाएगा। यानी अब कंपनिया विशेष ऑफर के जरिए अपने उपभोक्ताओं को लुभा नहीं पाएंगी। आपको बता दें कि फेसबुक ने यह दावा किया है कि फ्री बेसिक्स स्कीम के जरिए ग्रामीण भारत के लाखों लोगों को मुफ्त में इंटरनेट सुविधा मुहैया कराई जाएगी।