‘आप’ को मंदिर समझा, वह मूर्तियों की दुकान निकली: योगेन्द्र यादव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP सरकार के कामकाज एवं दशा-दिशा पर करारा प्रहार करते हुए उनके पूर्व सहयोगी योगेन्द्र यादव ने कहा है कि जिन लोगों ने ‘आप’ को मंदिर समझा, वह मूर्तियों की दुकान निकली। उन्होंने कहा कि ‘आप’ और उसके नेतृत्व ने लोगों की उम्मीदों पर कुठाराघात किया है,
 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP सरकार के कामकाज एवं दशा-दिशा पर करारा प्रहार करते हुए उनके पूर्व सहयोगी योगेन्द्र यादव ने कहा है कि जिन लोगों ने ‘आप’ को मंदिर समझा, वह मूर्तियों की दुकान निकली। उन्होंने कहा कि ‘आप’ और उसके नेतृत्व ने लोगों की उम्मीदों पर कुठाराघात किया है, जिससे मर्यादा एवं नैतिकता की वैकल्पिक राजनीति की बात करने वालों के लिए दोगुनी बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। बेहद दुख का विषय है कि आम आदमी पार्टी आज भारत की एक ‘आम पार्टी’ बन कर रह गई है। कांग्रेस, बीजेपी, सपा, टीडीपी या किसी अन्य पार्टी की तरह ही चुनाव जीतना, सरकार बनाना और हर कीमत पर उसे बचाना यहीं तक वह सीमित हो गई है।