सरकारी दफ्तर में काम न होने से परेशान महिला ने पीएम मोदी के रूट पर फेंका गमला

दिल्ली के सबसे वीआईपी इलाके में नार्थ ब्लॉक के पास एक लड़की ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूट पर गमला फेंक दिया। साहिबाबाद की इस लड़की का आरोप है कि कुछ गुंडों ने उसकी मार्कशीट फाड़ दी थी और छेड़खानी की थी। लड़की पीएमओ से इसकी शिकायत करना चाहती थी लेकिन जब इसका मौका नहीं
 

दिल्ली के सबसे वीआईपी इलाके में नार्थ ब्लॉक के पास एक लड़की ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूट पर गमला फेंक दिया। साहिबाबाद की इस लड़की का आरोप है कि कुछ गुंडों ने उसकी मार्कशीट फाड़ दी थी और छेड़खानी की थी। लड़की पीएमओ से इसकी शिकायत करना चाहती थी लेकिन जब इसका मौका नहीं मिला तो उसने पीएम के रूट पर गमला फेंक दिया। प्रधानमंत्री दफ्तर के पास पीएम मोदी के काफिले के सामने अचानक गमला फेंके जाने से हड़कंप मच गया। जिस रास्ते पर महिला ने गमला फेंका वह रास्ता सीधा राष्ट्रपति भवन की ओर जाता है। घटना बुधवार दोपहर दो बजे की है जब कैबिनेट की मीटिंग खत्म करके प्रधानमंत्री लौट रहे थे। महिला अपनी शिकायत देने पीएमओ जाना चाहती थी लेकिन चूंकि उसने पहले से समय नहीं लिया था इसलिए शिकायत करने वाली महिला को पीएमओ के पास नहीं जाने दिया गया और रक्षा मंत्रालय के पास रोक दिया गया था। वीआईपी रूट पर महिला को रोका गया लेकिन ये नहीं रुकी और वहां रखा गमला तोड़ दिया। जिसके बाद महिला को तो थाने ले जाया गया।