आंध्र प्रदेश में आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने रत्नांचल एक्सप्रेस की 8 बोगियां जलाईं

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में ओबीसी दर्जे के तहत आरक्षण की मांग को लेकर कापू जाति के प्रदर्शन के दौरान रविवार को प्रदर्शनकारियों ने रत्नांचल एक्सप्रेस के 8 डिब्बों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।
 

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में ओबीसी दर्जे के तहत आरक्षण की मांग को लेकर कापू जाति के प्रदर्शन के दौरान रविवार को प्रदर्शनकारियों ने रत्नांचल एक्सप्रेस के 8 डिब्बों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। इससे पहले तुनि रेलवे स्टेशन पर उग्र प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी की, जिसमें दो लोगों के घायल होने की खबर है। भीड़ ने तुनि थाने में आग लगाई ट्रेन की बोगियां जलाने के बाद भीड़ ने तुनि ग्रामीण पुलिस स्टेशन में आग लगा दी, जिसमें कई पुलिसवाले घायल हो गए। इनमें से एक पुलिस कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर है।