एमसीडी सैलरी विवाद | दिल्ली में कूड़ा उठाने सड़क पर उतरे ‘आप’ के मंत्री और वॉलंटियर

बकाया वेतन की मांग को लेकर दिल्ली में एससीडी कर्मचारियों के हड़ताल के चलते दिल्ली में गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं। लेकिन सैलरी के मुद्दे पर एमसीडी और दिल्ली सरकार के बीच तकरार जारी है। दिल्ली सरकार जहां एमसीडी को कर्मचारियों के वेतन के पैसे का भुगतान करने का दावा कर रही है
 

 

बकाया वेतन की मांग को लेकर दिल्ली में एससीडी कर्मचारियों के हड़ताल के चलते दिल्ली में गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं। लेकिन सैलरी के मुद्दे पर एमसीडी और दिल्ली सरकार के बीच तकरार जारी है। दिल्ली सरकार जहां एमसीडी को कर्मचारियों के वेतन के पैसे का भुगतान करने का दावा कर रही है तो एमसीडी दिल्ली सरकार से पैसे ना मिलने की बात कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार और एमसीडी की इस लड़ाई के चलते सफाई कर्मचारी पिस रहे हैं। हालांकि इस बीच दिल्ली सरकार के मंत्रियों, विधायकों और ऑप वॉलंटियरों ने रविवार को सफाई का जिम्मा उठा लिया है। कई इलाकों में दिल्ली सरकार के मंत्रियों और आप वॉलंटियरों ने झाड़ू उठाते हुए गंदगी साफ की। इससे पहले शनिवार को दिल्ली सरकार ने सड़कों पर फैली गंदगी को साफ करने के लिए एक टास्क फोर्स गठित भी कर दी थी।

गौरतलब है कि दिल्ली के तीनों निगमों पर बीजेपी का कब्ज़ा है और कर्मचारियों की ये हड़ताल अब हर बढ़ते दिन के साथ सियासत का मुद्दा बन रही है। जहां एक ओर केजरीवाल सरकार का दावा है कि वह वेतन के लिए पैसा जारी कर चुकी है वहीं बीजेपी इसे गलत ठहरा रही है। बहरहाल कर्मचारियों के वेतन का ये मसला कोर्ट में है और मंगलवार को इस पर सुनवाई होगी, जिसके बाद इसको कोई हल निकलने की उम्मीद है।