पठानकोट हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता पर पड़ा असर : नवाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पठानकोट हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता पर असर पड़ा है। नवाज शरीफ ने पठानकोट हमले पर कहा कि भारत के साथ बातचीत की प्रक्रिया आगे बढ़ रही थी, लेकिन पठानकोट हमले ने इस पर असर डाला है।’ नवाज का यह
 

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पठानकोट हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता पर असर पड़ा है। नवाज शरीफ ने पठानकोट हमले पर कहा कि भारत के साथ बातचीत की प्रक्रिया आगे बढ़ रही थी, लेकिन पठानकोट हमले ने इस पर असर डाला है।’ नवाज का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब भारत पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग पाकिस्तान से लगातार कर रहा है। भारत अजहर की पठानकोट हमले में भूमिका को लेकर पाकिस्तान सबूत भी दे चुका है, लेकिन तीन हफ्ते गुजर जाने के बाद भी पाक की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस वजह से दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तरीय बातचीत भी लटकी हुई है।